UP Board Result 2019: दोपहर 12.30 बजे 58 लाख छात्रों की तकदीर का फैसला, ऐसे चेक करें

दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.

नई दिल्ली: UP Board Result 2019: शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के नतीजे आने वाले हैं. बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे. एक ही दिन कुछ समय के अंतराल पर 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in पर देखे जा सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि छात्र अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं
नीचे दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं.
2. वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने 10वीं और 12वीं के नतीजे का लिंक दिखाई देगा
3. 12वीं के नतीजे वाले लिंक पर क्लिक करना है. अगर आप 10वीं के छात्र हैं दो 10वीं वाले लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
4. यहां आपको अपना रोल नंबर डालना है और फॉर्म को सबमिट करना है.
5. फॉर्म सबमिट होने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कुल 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार था. पिछले साल 29 अप्रैल को नतीजे घोषित किए गए थे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थी. परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में 35 फीसदी अंक लाना जरूरी है.
SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP10 स्पेस रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
2. 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP12 स्पेस रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
3. मैसेज भेजने के लिए ध्यान रखें कि आप SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें.
इस बार 230 इवेल्यूएशन सेंटर्स पर यूपी बोर्ड की कुल 3.20 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं. इनमें 1.30 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं 12वीं की थीं. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे. इस साल करीब 11 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी थी. कहा जाता है कि इनमें से 70 फीसदी से ज्यादा छात्र बांग्लादेशी थे.
UP Board 10th Result 2018 के नतीजे
2018 के नतीजों पर गौर करें तो कुल 72.43 फीसदी छात्र परीक्षा पास किए थे. लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर परफॉर्म किया था. 12वीं की परीक्षा में कुल 78.40 फीसदी छात्राएं और 67.40 फीसदी छात्र पास हुए थे.
UP Board Result 2017 के नतीजे
2017 में कुल 60 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं परीक्षा में 81.18 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 82.62 फीसदी छात्र पास हुए थे.  2017 बोर्ड के नतीजे 9 जून को जारी किए गए थे.

إرسال تعليق

أحدث أقدم

نموذج الاتصال